Mom and Dad Shayari in Hindi [2023]

Mom and Dad Shayari in Hindi: नासमते दोस्तों आशा करता हु आप सब बहुत बढ़िया होंगे।  दोस्तों अपने माता और पिता से सभी लोग बहुत  प्यार करते है और लोग अपने माता  के लिए शायरी भी ढूंढ़ते होंगे।  इसलिए आज हम आप सभी के लिए ले कर आये है Mom and Dad Shayari in Hindi . दोस्तों आशा करता हु आपको ये शायरी बेहद पसंद आएगी तो चलो दोस्तों बिना किसी  देरी के देखता है Mom and Dad Quotes In Hindi .

mom and dad shayari in hindi
Mom and Dad Shayari in Hindi


मत छोड़ना किसी गैर के लिए अपने माँ-बाप को यारों,

जहां तुम्हारा कोई नहीं होता वहां माँ-बाप ही साथ खड़े होते हैं।


फूल कभी बार बार नहीं खिलते जीवन कभी बार बार नहीं मिलता मिलने को तो ब

हुत से लोग मिल जाते है लेकिन हज़ारो गलतियों को माफ़ करने वाले माँ बाप नहीं मिलते !!


“कहते हैं की पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता, फिर पता नहीं लोग क्यू अपने माँ बाप का प्यार भूल जाते हैं!!”


मेरे लिए मेरा जहान हो तुम

सबसे बड़ी पहचान हो तुम,

अगर माँ जमीन है तो पापा मेरे लिए

पूरा आसमान हो तुम


इस दुनिया में स्वार्थ के बिना सिर्फ आपके माता पिता ही प्यार कर सकते हैं!!


कैसे करुँ मैं तारीफ अपनी माँ की

मेरे शब्दों में इतना जोर नहीं

वैसे तो बहुत रिश्ते है इस जग में

पर मेरी माँ जैसा कोई और नहीं

Must read: Koi Kisi Ka Nahi Hota Dp

इज़्ज़त भी मिलेगी, दौलत भी मिलेगी, सेवा करो माता पिता की जनत भी मिलेगी!!


मत करना नज़र अंदाज़ माँ-बाप की तकलीफों को,

जब ये बिछड़ जाते है तो,

रेशम के तकिये पर भी नींद नहीं आती।


भुला के नींद अपनी सुलाया हमको,

गिरा के आँसू अपने हँसाया हमको,

दर्द कभी ना देना उन हस्तियों को,

खुदा ने माँ बाप बनाया जिनको!



टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे, कभी आना भूखे सोए

बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे।


Must read: Krishna Good morning images in English

भगवान ने खुश होकर कहा कि तुझे ये सारा संसार मिले

मैंने भी मुस्कुराकर कह दिया

संसार नहीं मुझे सिर्फ माँ कि दुआ और पापा का प्यार मिले।


दिल से निभाता रहा मैं इश्क़ की रस्मों को,

पर खुदगर्ज़ी में भला कैसे तोड़ देता माँ-बाप की कसमों को।


जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं, जब बेटी घर छोड़े, तथा बेटा मुह मोड़े।


यह तुम्हारे वही मां-बाप है जो तुम्हारे बचपन में एक ही सवाल को

10 बार पूछने पर 10 ही बार जवाब देते थे


अपना एक ख्वाब पूरा करने के लिए

वो बहुतों के ख्वाब तोड़ देते है,

बड़ी कम्बख्त होती हैं वो औलादे,

जो महबूब के लिए माँ-बाप को छोड़ देते है।


मेरे पिता का एहसास सूरज की

भांति हैं, जो गर्म जरुर होता हैं

लेकिन अगर ना हो तो

अँधेरा छा जाता हैं


सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है

यह मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है


मैं दिखती हूँ माँ जैसी सब कहते है

सब कहते हैं, सच कहते है

पर मैं हूँ अपने पापा की बेटी


माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,

दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।


मोहब्बत इंसान से हो तो ज़िन्दगी बन जाती है,

मगर मोहब्बत माँ-बाप से हो तो इबादत बन जाती है।


माता पिता के बिना घर कैसा होता है अगर इसका अनुभव करना है तो,

एक दिन अपने अंगूठे के बिना सिर्फ अपनी उंगलियों से सारे काम करके देखो,

माता-पिता की कीमत पता चल जाएगी!

Love u Mom Dad


दोस्तों आशा करता हु आपको माँ एंड डैड कोट्स बहुत पसंद आये होंगे।  इन शायरी को माता पिता के था शेयर करना मत भूलना, धन्यवाद् 

Comments